Rajasthan Employees suspended: राजस्थान में चुनाव आयोग एक्शन मोड में, छह बीएलओ को किया निलंबित
चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने व ड्यूटी नहीं करने पर की कार्रवाई
राजस्थान में चुनाव आयोग एक्शन मोड में दिखाई दिया है। चुनाव आयोग ने छह बूथ लेवल आफिसर (BLO) को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा चुनाव आयोग दूसरे कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।इन कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने एवं बीएलओ ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर चुनाव आयोग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई है।
जयपुर के आदर्श नगर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले छह बीएलओ को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 व धारा 13 13 (ग) (ग) की प्रदत्त शक्तियों के तहत एवं राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
इन कर्मचारियों पर चला चुनाव आयोग का चाबुक
जयपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्यामा राठौड़ ने बताया कि काम में लापरवाही व ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर आयोग की तरफ से छह कर्मचरियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें शिक्षिका विभा खांडल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी फारूख खान, शिक्षक सोनू विश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक सोनू गोयल, सोहललाल महावर, वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार मेहरा की ड्यूटी बीएलओ की लगाई थी, लेकिन बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी इन्होंने अपनी ड्यूटी को ज्वाइन नहीं किया।
इसके कारण चुनाव आयोग का कार्य प्रभावित हो रहा था। इन कर्मचारियों को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस भी दिया गया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया। इसमें इन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता करने पर निलंबित किया गया है। इसलिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने व राष्ट्रीय महत्ता के कार्य में लापरवाही करने के चलते इन छह कर्मचरियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसके लिए उनके संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ड्यूटी को कर्मचारियों को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर कोई कर्मचारी लापरवाही करता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।