बिजली बिल होगा शून्य, आम जनता को मिलेगी राहत
Nov 17, 2025, 12:11 IST
RNE NETWORK.
मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत अब उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 150 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसे केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के साथ जोड़ा गया है।
इससे उपभोक्ता छतों पर सोलर पैनल लगाकर घर की बिजली जरूरतें पूरी करने के अलावा अतिरिक्त बिजली से आमदनी भी प्राप्त कर सकेंगे। बिजली निगम, सीकर के अधिशाषी अभियंता संजीव पारीक के अनुसार उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाकर अपनी खपत से अधिक बिजली उत्तपन्न करने पर डिस्कॉम अतिरिक्त बिजली को 3.26 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदेगा।
इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत और आमदनी के अवसर मिलेंगे। राज्य सरकार योजना के तहत उपभोक्ताओं को दोहरे लाभ देगी।

