Movie prime

जयपुर-कोटा में सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर, राजस्थान में भी धमकी देने के लिए ईमेल का उपयोग

 

RNE Network.

देश भर में इन दिनों धमकी देने का सिलसिला ज्यादा ही बढ़ गया है। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद इस तरह के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो गयी है। दिल्ली की स्कूलों, स्वर्ण मंदिर, केरल में सीएम आवास, मुंबई में स्टॉक एक्सचेंज आदि को लेकर धमकियां मिली थी।
 

राजस्थान में भी कुछ दिन पहले आरसीए व जयपुर कलेक्ट्रेट को लेकर धमकियां दी गई थी। अब फिर राज्य में सोमवार को इस तरह की धमकी मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट के जयपुर स्थित परिसर और कोटा जिला कलेक्ट्रेट व एक शैक्षणिक संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कम्प मच गया। जयपुर में सोमवार सुबह 11.25 बजे और कोटा में सुबह करीब 7.20 बजे धमकी भरा मेल आया। ईमेल पर बम होने की सूचना मिलने पर अफरा - तफरी मच गई।

FROM AROUND THE WEB