राजस्थान में एसआईआर प्रक्रिया में आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा बढ़ाई
Jan 16, 2026, 12:13 IST
RNE Network.
चुनाव आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया 2026 के तहत दावे और आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा 19 जनवरी तक बढ़ा दी है। आयोग ने राजस्थान सहित गोवा, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी और पश्चिम बंगाल में यह सीमा बढ़ाई है। एक पत्र में आयोग ने कहा है कि इन राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के आग्रह और अन्य कारणों पर विचार करने के बाद संशोधित समय सीमा तय की गई है। आयोग ने सीईओ को दावे और आपत्तियां दर्ज करने की नई समय सीमा के बारे में व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।

