रामदेवरा मेले के लिए विशेष रेल सेवाएँ, 25 अगस्त से 3 सितम्बर तक चलेगी मेला स्पेशल गाड़िया
Aug 16, 2025, 09:17 IST
RNE Network.
रामदेवरा के मेले के लिए मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
श्रीगंगानगर -पोकरण मेला स्पेशल रेल सेवा 25 अगस्त से 3 सितम्बर तक श्रीगंगानगर से 10.15 बजे रवाना होकर 20.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकरण पोकरण - श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेल सेवा 25 अगस्त से 3 सितम्बर तक पोकरण से 20.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
वहीं लालगढ़ - रामदेवरा मेला स्पेशल रेलसेवा 25 अगस्त से 3 सितम्बर तक लालगढ़ से 17.30 बजे रवाना होकर 20 15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार रामदेवरा - लालगढ़ मेला स्पेशल रेलसेवा 25 अगस्त से 3 सितम्बर तक रामदेवरा से 20.45 बजे रवाना होकर 23.35 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।