Movie prime

Rajasthan Kisan Scheme : राजस्थान के किसानों को फसल की ई-पेमेंट के साथ मिलेगा उपहार, 50 हजार इनाम भी 

राजस्थान के किसानों को ई-नाम पोर्टल के माध्यम से बिक्री करते हुए ई-पेमेंट (इलेक्ट्रॉनिक भुगतान) प्रणाली से भुगतान लेते है तो उन किसानों को सरकार द्वारा उपहार दिया जाएगा।
 

राजस्थान के किसानों को ई-नाम पोर्टल के माध्यम से बिक्री करते हुए ई-पेमेंट (इलेक्ट्रॉनिक भुगतान) प्रणाली से भुगतान लेते है तो उन किसानों को सरकार द्वारा उपहार दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से ‘कृषक उपहार योजना’ में संशोधन किया है और इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नए संसोधन के बाद अगर किसान अपनी बेची गई फसल की ई-पेमेंट से प्राप्त करता है तो उसको उपहार दिया जाएगा।

इसके लिए कृषि उपज विक्रय की प्रति 10 हजार रूपये की राशि एवं इसके गुणकों में उपहार कूपन ई-नाम सॉफ्टवेयर द्वारा खुद ही जारी किया जाएगा। इसके अलावा सरकार की योजना के तहत प्रदेश की हर मंडी में छह माह में ड्रा निकालकर किसानों को 50 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।

इसमें प्रथम किसान को 30 हजार रुपये व द्वितीय को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। सरकार का दावा है कि सरकार ने ई पेमेंट योजना को किसानों की फसल को पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से बिक्री के लिए किया गया है। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कृषि विपणन विभाग द्वारा भिजवाए गए प्रस्ताव के अनुसार अब उन्हीं किसानों को उपहार कूपन जारी किया जाएगा, जिनकी जिंसों की बिक्री ई-नाम पोर्टल पर दर्ज हुई हो और उसका भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से प्राप्त किया गया हो।

योजना के वर्तमान स्वरूप में देखा जा रहा था कि ई-नाम पर कृषि जिंस के विक्रय पर्चियों पर जारी कूपन की तुलना में ई-पेमेंट पर जारी कूपन की संख्या काफी कम है। अब केवल ई-पेमेंट पर ही उपहार कूपन जारी किए जाने से ई-नाम पोर्टल पर बिक्री के साथ-साथ किसान और व्यापारी तत्काल एवं सुरक्षित डिजिटल लेन-देन के लिए प्रेरित होंगे।