Movie prime

New Project : राजस्थान के सात जिलों के किसानो की होगी बल्ले-बल्ले, मार्केट रेट से मिलेगा चार गुना मुआवजा

बुलेट परियोजना के अनुसार राजस्थान से होकर निकलने वाली ट्रैक की लगभग डीपीआर तैयार हो चुकी है। जहां पर सात जिलों के 335 गांवों से होकर निकलेगी।
 

दिल्ली-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच में बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैक बनाई जा रही है। वहीं अहमदाबाद से दिल्ली तक 875 किलोमीटर ट्रैक के लिए जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर को बनाया जा रहा है। इसमें 675 किलोमीटर बुलेट ट्रैक राजस्थान के सात जिलों से होकर निकलेगी। इनमें राजस्थान के 335 गांवों से होकर निकलेगी।

परियोजना के तहत किसानों को जमीन का मुआवजा मार्केट रेट से चार गुना दिया जाएगा। ऐसे में लाखों किसानों के ऊपर नोटों की बारिश होने वाली है। हाल में ही भीलवाड़ा में बुलेट ट्रेन ट्रैक के लिए जिन किसानों की जमीन आनी है, उनकी जनसुनवाई के लिए खुला दरबार लगाया था। इसमें प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि जिन गांव की जमीन इस ट्रैक में आएगी उनको मार्केट रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्र में आने वाली जमीन का मार्केट रेट पर दो गुना मुआवजा दिया जाएगा। 

इन जिलों के किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा 

बुलेट परियोजना के अनुसार राजस्थान से होकर निकलने वाली ट्रैक की लगभग डीपीआर तैयार हो चुकी है। जहां पर सात जिलों के 335 गांवों से होकर निकलेगी। इसमें लाखों किसानों की जमीन आने वाली है। राजस्थान में बुलेट ट्रेन का ट्रैक अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिले से होकर निकलेगा। 

जोधपुर बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में शामिल नहीं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए एक व्यापक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। पर्यटन के लिए मशहूर जोधपुर शहर हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी की उम्मीद लंबे समय से लगाए बैठा था, लेकिन इसे अहमदाबाद-दिल्ली बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में शामिल नहीं किया गया है। जोधपुर रेलवे डिवीजन में हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक तैयार किया जा रहा है, जहां भविष्य में बुलेट ट्रेन का ट्रायल भी होगा।