Rajasthan police Corruption : महिला SI को थाने में रिश्वत लेते पकड़ा
RNE Jaipur.
एंटी करप्शन ब्यूरो ACB ने Jaipur में महिला SI को रिश्वत लेते पकड़ा है l
ACB ने जयपुर के गांधी नगर थाने में तैनात उप निरीक्षक (SI) राजकुमारी जुनेजा को थाने के अंदर ही 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
ACB के DIG आनंद शर्मा के मुताबिक बताया एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि गांधी नगर थाने में चीटिंग का मामला दर्ज है। उसमें एफआर लगाने के बदले उप निरीक्षक राजकुमारी जुनेजा 2 लाख रुपए रिश्वत मांग रही थी।
ऐसे में शिकायत के आधार पर ट्रैप की कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी को सौंपी गई। टीम की ओर से सत्यापन के दौरान राजकुमारी ने 2 लाख रुपए की मांग की। बाद में सौदा 1.25 लाख में तय किया।
तय योजना के मुताबिक:
एसीबी ने बुधवार शामपरिवादी को रिश्वत की राशि के साथ गांधी नगर थाने भेजा। इसके साथ ही रिश्वत लेते एसआई राजकुमारी जुनेजा को रंगे हाथ पकड़ लिया।

