जम्मू लैंड स्लाइड में राजस्थान के पांच युवक बहे, दो ने पेड़ पकड़ कर बचाई अपनी जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Aug 26, 2025, 18:37 IST
Jammu Kashmir: जम्मू में हुए लैंडस्लाइड में राजस्थान के पांच युवक भी बह गए जिसमें से दो युवक ने पेड़ पकड़ कर अपनी जान बचाई है। 23 अगस्त को राजस्थान के पांच युवक एक साथ माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे। किशनपुर दोमेल रोड गरनाई लोटा स्थान के पास हुए लैंडस्लाइड के दौरान तेज बहाव में पांचो युवक बह गए। आपको बता दे कि इसमें से तीन युवकों का अभी तक पता नहीं चला है वही दो युवक ने तैर कर अपनी जान बचा ली। एनडीआरएफ की टीम तीन युवकों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार यश पुत्र शशिकांत गर्ग निवासी गर्ग कॉलोनी सैंपऊ, प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल निवासी नगला राय जीत हाल निवासी सैंपऊ, शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी खेरागढ़ आदित्य पुत्र हरिओम परमार सैंपऊ और दीपक पुत्र विष्णु मित्तल निवासी तसीमों 23 अगस्त को सभी जम्मू वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए। सामने यह जानकारी के अनुसार यह सभी वैष्णो देवी की यात्रा करके वापस लौट रहे थे इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया और इन युवकों में से तीन युवक लापता हो गए।
यह सभी युवक मंगलवार कोई घर लौटने वाले थे लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण यह सभी वापस लौट गए तभी रास्ते में लैंड स्लाइड हो गया और सभी युवक पानी में बह गए।
दो युवक आदित्य और दीपक जैसे-तैसे पानी में तैर कर पेड़ के सहारे बच गए लेकिन उनके बाकी तीन दोस्त बच नहीं पाए तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए।
परिजन हुए जम्मू रवाना
इधर, जैसे ही परिजनों को युवकों के साथ हादसे होने की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। तत्काल ही परिजन गाड़ी से जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। इस मामले में थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा और एसडीएम कर्मवीर सिंह को परिजनों ने जाकर घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई है।