Movie prime

Flight fare : जयपुर से परदेसियों के लिए सफर हुआ महंगा, एयरलाइंस कंपनियों ने किराये में की जबरदस्ती बढ़ोतरी 

खासकर जयपुर आने वालों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है। स्थिति ये है कि 17 से 19 अक्टूबर के बीच पुणे से जयपुर का हवाई किराया 26 हजार रुपए तक पहुंच चुका है। वहीं मुंबई, बेंगलूरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और सूरत जैसे शहरों का न्यूनतम किराया 10 हजार से ऊपर चल रहा है।
 

जयपुर से महानगरों का हवाई सफर इस बार परदेसियों की जेब पर भारी पड़ रहा है। दिवाली से पहले ही एयरलाइंस कंपनियों ने किराए दोगुने तक बढ़ा दिए हैं। खासकर जयपुर आने वालों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है। स्थिति ये है कि 17 से 19 अक्टूबर के बीच पुणे से जयपुर का हवाई किराया 26 हजार रुपए तक पहुंच चुका है।

वहीं मुंबई, बेंगलूरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और सूरत जैसे शहरों का न्यूनतम किराया 10 हजार से ऊपर चल रहा है। कनेक्टिंग फ्लाइट लेने पर यह और महंगा पड़ रहा है। इस कारण कई परदेसियों का त्योहार पर घर लौटना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में कई लोगों ने टिकट बुकिंग रद्द कर दी। हालांकि जयपुर से भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून और उदयपुर जैसे कुछ शहरों के लिए हवाई किराए में ज्यादा अंतर नहीं है, यहां थोड़ी राहत जरूर है। लेकिन ज्यादातर रूट पर स्थिति उलट है।

इन रूट पर जयपुर से जाना भी महंगा

कुछ रूट पर जयपुर आने की तुलना में जयपुर से जाना महंगा है। गुवाहाटी से जयपुर आने का किराया 9774 से 11437 रुपए है, जबकि जयपुर से गुवाहाटी जाने पर 15 हजार तक चुकाने पड़ रहे हैं। इंदौर से जयपुर आने का किराया 5945 से 7399 रुपए है, लेकिन जयपुर से इंदौर जाने में 13 हजार से ज्यादा लग रहे हैं। जयपुर से लखनऊ की सीधी फ्लाइट का किराया भी 15 हजार रुपए पार हो चुका है। वहीं कोलकाता से जयपुर आना 10 से 17 हजार तक है, जबकि जयपुर से कोलकाता जाने पर 7 से हजार रुपए देने पड़ रहे हैं।

जयपुर से पुणे फ्लाइट किराया 

आना : 12544-26160 रुपए
जाना : 7082-11424 रुपए

जयपुर से हैदराबाद फ्लाइट किराया

आना : 10164-15707 रुपए
जाना : 6774-9285 रुपए 

जयपुर से बेंगलूरु फ्लाइट किराया

आना : 10550-21761 रुपए
जाना : 7416-8424 रुपए 

जयपुर से मुंबई फ्लाइट किराया
आना : 12368-15959 रुपए
जाना : 5274-13798 रुपए

जयपुर से अहमदाबाद फ्लाइट किराया

आना : 4864-7482 रुपए
जाना : 10662-15073 रुपए

(17 से 19 अक्टूबर के बीच हवाई किराया बिना किसी अतिरिक्त शुल्क व टैक्स के एयरलाइन प्रतिनिधि के अनुसार)

यह भी आया सामने

इस फेस्टिवल सीजन में सीधी के मुकाबले कनेक्टिंग फ्लाइट और महंगी हो रही है। जिन शहरों से जयपुर की सीधी सेवा नहीं है, वहां के यात्रियों को ज्यादा झटका लग रहा है। खासकर 19 अक्टूबर को अधिकांश रूट पर बुकिंग कराने पर किराया और बढ़ा हुआ मिल रहा है। हालांकि दिवाली के दिन कई रूट पर राहत मिल रही है।

लंबी दूरी की ट्रेनें फुल, टैक्सी भी महंगी

इधर, ट्रेनों में भी हालात अच्छे नहीं हैं। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में नोरूम की स्थिति है। यात्री तत्काल कोटे के भरोसे हैं, लेकिन वो भी पलभर में फुल हो रहा है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त कोच जरूर लगाए हैं, लेकिन भीड़ के मुकाबले वे नाकाफी हैं। वहीं, कम दूरी की यात्राओं में टैक्सी ही सहारा है, पर यहां भी 20 से 25 फीसदी तक किराए बढ़ा दिए गए हैं।