Jaipur इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल बिगड़ा, ये फ्लाइट की रद्द, जल्दी करें चेक
Jiapur Airport :जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल लगातार बिगड़ रहा है। इस शेड्यूल का असर जहां यात्री देरी से पहुंच रहे है, वहीं कुछ फ्लाइट को रद करना पड़ रहा है।
मंगलवार शाम को भी जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का शेड्यूल अचानक बिगड़ गया। इसके कारण जहां पर कई फ्लाइट देरी से पहुंची, वहीं इसके कारण अलाइंस एयरलाइंस की जयपुर से कुल्लू जाने वाली फ्लाइट का संचालन अचानक रद्द कर दिया गया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुई, जबकि एक फ्लाइट का संचालन ऐनवक्त पर रद्द कर दिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, जयपुर से सुबह 9:30 बजे दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट करीब साढ़े तीन घंटे की देरी से रवाना हुई।
इसी तरह दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट भी तकनीकी कारणों के चलते 2 घंटे 50 मिनट की देरी से पहुंची। इनके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की शाम 5:55 बजे वाराणसी जाने वाली फ्लाइट और शाम 6:35 बजे मुंबई जाने वाली फ्लाइट, तथा इंडिगो एयरलाइन की रात 9:20 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट... सभी लगभग आधे-आधे घंटे की देरी से रवाना हुई।
उधर, मुंबई से शाम 6 बजे आने वाली एयर इंडिया एयरलाइन की फ्लाइट भी आधे घंटे की देरी से जयपुर पहुंची। हालांकि एयरपोर्ट अर्थोरिटी का दावा है कि उनका फ्लाइट को समय पर चलाने का प्रयास रहता है, लेकिन कई बार तकनीकी दिक्कत के चलते कुछ परेशानी हो जाती है।
लगातार प्रयास किया जा रहा है जहां पर भी कमी सामने आती है उसको तुरंत ही ठीक किया जाता है। इसलिए आने वाले समय में सभी फ्लाइट समय पर आएगी। इसलिए के लिए एयरपोर्ट अर्थोरिटी काम कर रही है। यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, लेकिन मंगलवार को फ्लाइट की देरी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनी और अपने गतंव्य पर देरी से पहुंचे।