Movie prime

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कल बीकानेर आएंगी, डूडी के निवास जाकर शोक व्यक्त करेंगी

 
RNE Special.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल गुरुवार को बीकानेर आयेंगी। वे दिल्ली से हवाई मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगी। वे दिल्ली से सुबह 10 बजे फ्लाइट से रवाना होकर 11.15 बजे बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर पहुंचेगी।
नाल से वे सीधे दिवंगत किसान नेता रामेश्वर डूडी के निवास पर शोक व्यक्त करने जायेंगी। वे डूडी की धर्मपत्नी व नोखा विधायक सुशीला डूडी से मुलाकात करेगी। उसके बाद वे वापस सड़क मार्ग से झालावाड़ के लिए निकल जाएगी। बीकानेर में उनका ठहराव नहीं है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ' रुद्रा न्यूज एक्सप्रेस ' को कहा कि वे जब सीएम थी तब रामेश्वर डूडी नेता प्रतिपक्ष थे। डूडी ने किसानों, मजदूरों व गरीबों की आवाज उठाने का काम सदा किया। राजे ने कहा कि उनके निधन से राज्य के राजनीतिक क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है।

FROM AROUND THE WEB