सिंचाई से लेकर बीज खरीदने तक होगी आसानी...राजस्थान के किसानो के लिए सरकार चला रही है ये शानदार योजनाएं, देखें
Updated: Jul 21, 2025, 19:03 IST
Rajasthan government scheme : राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई शानदार योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी खेती में मदद करना है ताकि किसानों की आजीविका अच्छे से चल सके। इन योजनाओं की मदद से किसानों की आय बढ़ाने में मदद की जाती है। तो आईए जानते हैं इन योजनाओं के बारे में विस्तार से...
किसानों के लिए राजस्थान सरकार चलाती है ये योजनाएं
राजस्थान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना= इस योजना के तहत, राजस्थान के किसानों को सालाना ₹9,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹6,000 और राज्य सरकार की ओर से ₹3,000 की सहायता शामिल है।
एसएमएएम योजना=इस योजना में किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर 40% से 50% तक की सब्सिडी दी जाती है, जिससे वे अपनी खेती की लागत कम कर सकते हैं और आय बढ़ा सकते हैं। सामान्य काश्तकारों को 40% और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु सीमांत व महिला काश्तकारों को 50% तक अनुदान मिलता है।
बीज मिनिकिट वितरण योजना= इस योजना के तहत, महिला किसानों को मुफ्त में बीज मिनिकिट प्रदान की जाती है, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले बीज होते हैं जो फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करते हैं। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और महिला किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराना है।
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना=इस योजना में किसानों को सोलर पंप और अन्य सौर ऊर्जा उपकरणों पर सब्सिडी दी जाती है, जिससे वे अपनी सिंचाई की लागत कम कर सकते हैं और ऊर्जा की बचत कर सकते हैं। इस योजना में 90% तक की सब्सिडी मिल रही है।
नवाचारी खेती योजना= इस योजना में नवाचारी खेती करने वाले किसानों को ₹50,000 का नकद इनाम दिया जाता है। पंचायत, जिला और राज्य स्तर पर किसानों को सम्मानित किया जाएगा और नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी.