Movie prime

IGNP : नहर में फुल पानी,  गेहूं, जौं, चना, सरसों को मिलेगा पूरा पानी

 

RNE Bikaner.
 

Rajasthan में इंदिरा गांधी नहर से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर है। इस बार नहर में पानी इतनी मात्रा में है कि मौजूदा फसलों को पूरा पानी मिल सकेगा। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। दरअसल पौंग डेम में पानी की अधिकता के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है कि खेतों में खड़ी फसलों को बचाने और नई बुवाई करने के लिए प्रचुर पानी दिया जाए।
 

नहर चार हिस्सों में विभाजित:

नहर प्रशासन ने पानी वितरण के लिए नहर को अ, ब, स और द चार हिस्सों में विभाजित किया है।अब किसानों को चार में से दो बारी पानी एक साथ दिया जाएगा। यह व्यवस्था 26 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी। इसके बाद जनवरी में नई रेगुलेशन पॉलिसी बनाकर तीन में एक बारी पानी देने पर विचार किया जाएगा।

डैम में इतना पानी:

फिलहाल पौंग डेम में पानी की आवक 6,822 क्यूसेक और निकासी 17,456 क्यूसेक है।डैम में अभी 1382 फीट पानी है, जो हर रोज करीब 38 सेंटीमीटर कम हो रहा है।इसके बावजूद नहर में पानी पर्याप्त मात्रा में रहेगा जिससे किसानों को सिंचाई का फायदा मिलेगा।

राजस्थान को मिलेगा 49% हिस्सा:

पौंग डेम में राजस्थान का 49 प्रतिशत हिस्सा है। नहर में जब तक 86 फीट तक पानी रहेगा, तब तक 42 फीट पानी राजस्थान को मिलेगा।नहर विभाग ने रेग्युलेशन का प्रस्ताव सीएडी कमिश्नर को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है।

इन फसलों को मिलेगा फायदा:

इस समय बीकानेर जिले में करीब 1.25 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल खड़ी है। इसके अलावा-

  1. जौ – 8,000 हेक्टेयर
  2. चना – 1.20 लाख हेक्टेयर
  3. सरसों – 2.70 लाख हेक्टेयर
  4. तारामीरा – 23,000 हेक्टेयर
  5. इसबगोल और जीरा – 80,000 हेक्टेयर

इन सभी फसलों को इस समय पानी की बेहद आवश्यकता है, ऐसे में यह निर्णय किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

FROM AROUND THE WEB