Movie prime

 राजस्थान के बाजारों में दिखने लगी गणेश चतुर्थी की रौनक, बप्पा के रंग बिरंगी मूर्तियों से सजा बाजार 

 

Rajasthan:  पूरे देश में गणेश चतुर्थी की तैयारी की जा रही है। गणपति बप्पा का आगमन होने वाला है जिनकी धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है।

 अब इस त्यौहार के आने में कुछ दिन ही बाकी है। राजस्थान के अलवर शहर के सबसे प्राचीन लाल दरवाजा गणेश मंदिर में आजकल रंग पेंट का काम हो रहा है वही मंदिर की सुंदरता भी बढ़ाई जा रही है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां बड़े पैमाने पर भक्त आते हैं।

 जयपुर बीकानेर उदयपुर सवाई माधोपुर अलवर सहित कई जिलों में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। राजस्थान के बाजार सजने लगे हैं लोग बप्पा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

चतुर्थी पर यहां पर बिजली की रंग बिरंगी सजावट होगी और फूलों की सुंदर झांकी सजाई जाएगी। इधर होपसर्कस के आसपास बाजारों में भगवान गणेश की अलग मुद्राओं में प्रतिमाएं बिक्री के लिए रखी गई है। दुकानदार सोनू ने बताया कि इस बार गणेश जी की प्रतिमाएं दिल्ली से बनी हुई मंगवाई गई है।

इनका आकार 6 इंच से लेकर 30 इंच तक है। भक्त हर साल नई प्रतिमा खरीदते हैं और इसका विजर्सजन किया जाता है। इस बार कलर की हुई प्रतिमाओं के अलावा बिना कलर की हुई प्रतिमा भी लाई गई है। भक्त प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा नहीं लेना चाहते हैं इसलिए मिट्टी की प्रतिमा विशेष तौर से तैयार करवाई गई है। इनकी कीमत आकार के अनुसार है 60 रुपए से लेकर तीन हजार तक की प्रतिमा मिल रही है।