Movie prime

Bharatpur : बाजार में सड़क पर युवक, युवती, किशोर का शव, सुसाइड या कुछ और?

 

RNE Bharatpur-Rajasthan. 
 

राजस्थान के भरतपुर से बड़ी खबर सामने आई है। आज सुबह इस जिले में बाजार के नजदीक तीन शव मिले हैं। इनमें युवक, युवती और नाबालिग शामिल है। इनमें से एक की भी अभी पहचान नहीं हो पा है। एक दुकान के सामने मिले इन शवो के नजदीक ही एक थैली में सफेद पाऊडर भी मिला है। माना जाता है कि यह जहरीला पाऊडर है जिससे तीनों की जान गई है। ऐसे में यह घटना ग्रुप सुसाइड है या कुछ और? इस पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल तीनों डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवाया गया है।

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सेवर थाना इलाके में स्थित बाजार के नजदीक का यह पूरा मामला है। डेडबॉडी शनिवार सुबह 6.30 बजे कंजौली गांव में एक दुकान के बाहर मिली हैं। आज सवेरे करीब सात बजे से पहले पुलिस को सूचना मिली थी। एक दुकान के बाहर तीन शव मिले हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो एक युवक और युवती के शव के नजदीक ही पड़े थे और पास ही एक किशोर का शव भी था। पुलिस का मानना है कि संभव है तीनों ने जहर खाकर जान दी है। एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि शवों की जानकारी स्थानीय लोगों ने सेवर थाना पुलिस को दी थी।

महिला, युवक और बच्चे का शव आसपास ही मिले हैं। जिस दुकान के बाहर ये बॉडी मिली हैं उनसे भी पूछताछ की गई है।बताया जा रहा है कि रात 10.30 बजे तक यहां कुछ नहीं था। आशंका है देर रात ये लोग यहां आए थे।