खुशखबरी! बांसवाड़ा की बदलेगी किस्मत, दिल्ली मुंबई जाने के लिए जल्द मिलेगा नया रेल रूट, DPR को मिली मंजूरी
Rajasthan news: खनिज संपदा से समृद्ध बांसवाड़ा के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। अब बांसवाड़ा रेल रूट से जुड़ने वाला है। बांसवाड़ा से दिल्ली मुंबई जाने के लिए जल्द ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे वहां के लोगों को बेहद फायदा होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 380 किलोमीटर लंबी नीमच बांसवाड़ा दाहोद नंदुरबार रेल लाइन के लिए फाइनल सर्वेक्षण के लिए परियोजना से रिपोर्ट तैयार करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
रेल मंत्री ने कहा कि आदिवासी बहुत मांसवाड़ा की स्वाभाविक कनेक्टिविटी दाहोद के साथ है। अब इस क्षेत्र को रेल कनेक्टिविटी देने का फैसला लिया गया है ताकि यहां का विकास हो सके और लोगों को दिल्ली मुंबई की कनेक्टिविटी मिल सके।
राजस्थान का बांसवाड़ा जिला पहाड़ी क्षेत्र और खनिज संपदा से समृद्ध है लेकिन अभी तक यह रेल कनेक्टिविटी से नहीं जुड़ा है। यहां प्रचुर मात्रा में मैंगनीज अयस्क डोलोमाइट चूना पत्थर सोना तांबा और खनिज पाए जाते हैं। यहां से माल धुलैकी प्रबल संभावना है यही वजह है कि यह रेल कनेक्टिविटी दिया जा रहा है। यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है अगर यहां पर रेल कनेक्टिविटी दी जाती है तो इस क्षेत्र का खूब विकास होगा इसके साथ ही साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
दाहोद से जोड़ने वाला सबसे छोटा रूट होगा
यह रूट ताप्ती सेक्शन से मुंबई-दिल्ली मेन रूट को दाहोद से जोड़ने वाला सबसे छोटा रूट होगा। इससे मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के छह शहरों को लाभ होगा। शहादा शहर को भी सर्वेक्षण के लिए इस मार्ग में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि इस शहर की आबादी 50 हजार से अधिक है।