Movie prime

Good News: राजस्थान के इन कस्बों को सैटेलाइट सिटी के रूप में किया जाएगा विकसित, भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान 

 

Good News: राजधानी जयपुर के आसपास के सभी क़स्बा को सैटलाइट टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दिशा में राजस्थान सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है और जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा जिससे जयपुर शहर का दबाव कम होगा।

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार ने इसकी फिजिबिलिटी स्टडी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि हम जयपुर के आसपास सैटलाइट टाउन बनाने की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं। उम्मीद है कि कुछ महीनो में फीजिबिलिटी पूरी कर ली जाए इसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
यूडीएच विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) और हैदराबाद सूचना प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सिटी (एचआईटीईसी) की तर्ज पर सैटेलाइट टाउन विकसित करना चाहती है। सरकार ने बस्सी, बगरू, चौमूं, चाकसू, जोबनेर और कोटपूतली जैसे कस्बों को सैटेलाइट सिटी के रूप में विकसित करने का खाका तैयार किया है।
 अब जयपुर के ज्यादा आबादी वाले इलाकों से परिवार आउट जयपुर की ओर लगातार शिफ्ट हो रहे हैं। सैटेलाइट शहर बनने के बाद जयपुर शहर से आउट जगह की कनेक्टिविटी काफी अच्छी हो जाएगी। जयपुर से आउट में अभी भी प्रॉपर्टी के रेट कम है लेकिन जैसे ही सेटेलाइट से विकसित होगा प्रॉपर्टी के रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
भविष्य में राजस्थान के ये कस्बे बन सकते हैं सैटेलाइट टाउन
भविष्य में राजस्थान के बस्सी, बगरू, चौमूं, चाकसू, जोबनेर, कोटपुतली, दूदू, जोबनेर, फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, खाटूश्यामजी, पीपाड़ शहर, बिलाड़ा, सोजत, बालेसर साटन, पुष्कर, किशनगढ़, कैथून, केशोरायपाटन, कुम्हेर, नगर, शाहपुरा, सांचौर, निवाई, नवलगढ़, नदबई, बांदीकुई आदि सैटेलाइट टाउन बनाए जा सकते हैं। हालांकि इसमें बदलाव भी संभव है।