Movie prime

राज्यपाल ने किया संगीता आर्य का इस्तीफा स्वीकार, आरपीएससी के सदस्य से आर्य ने दिया था इस्तीफा

 

RNE Network.

राज्यपाल ने संगीता आर्य का आरपीएससी सदस्य पद से दिया इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। करीब एक माह पहले संगीता आर्य ने रारपीएससी सदस्य पद से इस्तीफा दिया था।
 

संगीता का आरपीएससी सदस्य के रूप में अक्टूबर 2026 तक का कार्यकाल था। लेकिन कार्यकाल पूरा होने के एक साल पहले ही अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया था। 
 

आरपीएससी की ओर से आयोजित कई भर्ती परीक्षाओं में धांधली के प्रकरण सामने आए थे। गड़बड़ियों के मामले की जांच के लिए एसीबी ने संगीता से पूछताछ की थी। एसीबी को ईओ - आरओ भर्ती 2022 में अभ्यर्थी की ओएमार शीट बदलवा कर पास कराने के नाम पर राशि लेने की शिकायत मिली थी।

FROM AROUND THE WEB