पांच लुटेरों से अकेले भिड़ गई दादी, 75 साल की उम्र में बदमाशों से ली कड़ी टक्कर, वीडियो देख लोग हुए हैरान
Rajasthan news: पाली के बगड़ी नगर में देर रात घर में लूटपाट के नियत से कुछ लुटेरे घुस गए। इन लुटेरों से 75 साल की दादी ने कड़ी संघर्ष की और एक बदमाश को पकड़ भी लिया तभी बदमाश के दोस्तों ने उसे छुड़ा लिया। इस दौरान दादी ने जो गहने पहने थे उसे लूटने में बदमाश सफल हो गए लेकिन घर में नहीं घुस पाए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने बताया कि कांगो की डिमड़ी बागड़ी निवासी अमृता देवी सीरवी जिनकी उम्र 75 साल की है वह घर के हाल में खाट पर सो रही थी तभी उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी जिसके बाद वह जाग गई। उठने के बाद उन्होंने देखा कि उनके आसपास कुछ बदमाश खड़े थे। लुटेरे ब्रदर की पहली सोने की कंठी सोने के टॉप्स और अन्य आभूषण लूटने चाह रहे थे इस दौरान बुजुर्ग महिला ने उनके साथ हाथापाई की। महिला ने भी बदमाशों के साथ कड़ी टक्कर ली।
मुंह पर कपड़ा बांध आए थे लुटेरे
लूट और संघर्ष की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सभी लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधे फुटेज में नजर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सोजत सहित आस पास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।
ग्रामीणों में आक्रोश
उधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सीरवी समाज के प्रदेश महासचिव भंवरलाल सैणचा ने कहा कि बगड़ी क्षेत्र के आस पास रहने वाले लोगों को लूटेरे टारगेट बना रहे है। कुछ दिनों पूर्व भी चोरी की वारदात हुई थी। वारदात का शीघ्र पर्दाफाश नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।