खाटू श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस स्टेशन से खाटू श्याम के लिए चलेगी नई ट्रेन, देखें
Indian Railway : खाटू श्याम जी जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। इंडियन रेलवे के द्वारा रेवाड़ी रिंग्स रेवाड़ी व जयपुर भिवानी जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएगा।
रेल सेवा कल 1 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक संचालित होगी। ठीक इसी तरह रेलवे के द्वारा सीकर से मुंबई श्रीगंगानगर और तिरुपति सहित चार रेलों में अस्थाई तौर पर डिब्बो की संख्या में बढ़ोतरी भी की गई है।
ये ट्रेने चलाएगा रेलवे
रेलवे के अनुसार खाटूश्यामजी के श्रद्धालुओें के लिए रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा (09633) 1,2,4,8,9,14, 15 व 16 अगस्त को रेवाड़ी से रात 10.50 बजे रवाना होकर 01.35 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09634 रींगस से 2.20 बजे रवाना होकर 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। 16 डिब्बो वाली डेमू ट्रेन अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी तरह जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा (09733) 2,3,5,9,10,15, 16 व 17 अगस्त को जयपुर से सुबह 7.00 बजे रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में इन्ही दिनों में गाड़ी संख्या 09734 भिवानी से शाम 4.05 बजे रवाना होकर रात 11.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। 11 डिब्बे वाली ट्रेन रास्ते में ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशन पर रुकेगी।
इन रेलों के बढ़ाए डिब्बे
बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा (04711/04712) में 6 से 27 अगस्त तक बीकानेर से तथा 7 से 28 अगस्त तक बांद्रा टर्मिनस से 1-1 द्वितीय शयनयान व थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया गया है। इसी तरह हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा(04717/04718) में 2,9,23 व 30 अगस्त को हिसार व 4,11,25 अगस्त व एक सितंबर को तिरुपति से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा अतिरिक्त मिलेगा।
श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (04705/04706) में 1 से 31 अगस्त तक साधारण श्रेणी के पांच तथा भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा (14705/14706) में 2 अगस्त से 11 सितंबर तक साधारण श्रेणी के 3 डिब्बे बढ़ाए गए हैं।