Movie prime

राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन जारी, वोटर लिस्ट पर भी निर्णय हुआ

 

RNE Network.

पंचायती राज और शहरी निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों को गाइडलाइन जारी कर दी है। इन गाइडलाइन में कलेक्टरों को जिलों में वोटर लिस्ट से लेकर सभी चुनावी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए है। गाइडलाइन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनावों की घोषणा कर सकता है।
 

वहीं गाइडलाइन जारी करके राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ संकेत दे दिए है कि चुनावों की जल्द घोषणा होगी। अगले दो महीनें में चुनाव हो सकते है। वहीं सरकार वन स्टेट, वन इलेक्शन पर अडिग है।
 

वोटर लिस्ट अपडेट का कार्यक्रम:
 

पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन 20 सितम्बर को करना होगा। 5 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियां पेश कर सकेंगे। 29 और 30 सितम्बर को विशेष अभियान रहेगा। 12 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण करना होगा। 24 अक्टूबर तक पूरक लिस्ट तैयार होगी। 29 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन होगा। 
 

अलग अलग वोटर लिस्ट होगी:
 

राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ग्राम पंचायत के हर वार्ड, पंचायत समिति के हर निर्वाचन क्षेत्र व जिला परिषद के हर निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट तैयार करनी होगी। 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर वोटर लिस्ट को अपडेट किया जायेगा।