उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर सेंट्रल जेल से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया
Oct 10, 2025, 11:16 IST
RNE Network.
जोधपुर में अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की कल अचानक तबीयत बिगड़ गयी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी , जिसके बाद जेल प्रशासन ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल आरोग्यम में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार आसाराम पिछले काफी समय से कई बीमारियों से ग्रसित है और उन्हें अक्सर सांस लेने में तकलीफ होती है। जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी हालत गंभीर है।