एसआई भर्ती घोटाला: जयपुर हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई
Aug 4, 2025, 07:49 IST
RNE Network.
जयपुर हाईकोर्ट में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती ( एसआइ भर्ती 2021 ) मामले में आज फिर सुनवाई होगी।
न्यायाधीश समीर जैन इस मामले में कैलाश चन्द्र व अन्य की याचिकाओं पर नियमित सुनवाई कर रहे है। याचिकाकर्ताओं का एक पक्ष कोर्ट के सामने आ चुका है, अब शेष याचिकाकर्ताओं की तरफ से पैरवी की जायेगी। इन याचिकाओं में कहा गया है कि भर्ती में व्यापक पैमाने पर अनियमितताएं हुई और परीक्षा से पहले पेपर खरीदकर चयनित 50 से अधिक प्रशिक्षु उपनिरीक्षक पकड़े जा चुके है। इसके अलावा और भी प्रशिक्षु है जो पेपर प्राप्त कर चयनित हुए। ऐसे में भर्ती को रद्द किया जाये।