Movie prime

राजस्थान में आफत के बारिश का अलर्ट जारी, जयपुर, बीकानेर सहित इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ

 

Rajasthan weather update news in Hindi: राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जिलों में लबालब पानी भर गया है। लगातार होने वाली बारिश की वजह से लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मान्य तो अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के जैसे ही अगस्त के महीने में भी राजस्थान में बारिश होती रहेगी।

राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसमें जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और दौसा शामिल हैं।

 इन जिलों में अगले दो दिनों तक होगी बारिश
 अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और दौसा में भारी बारिश की संभावना है। जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ में भी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 21 जिलों के लिए बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में मौसमी गतिविधियां अगले 24 से 48 घंटों तक जारी रह सकती हैं।

किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में तैयार फसल की कटाई या मढ़ाई से बचें। आमजन से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। 
 अगस्त में भी होगी बारिश
 मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जुलाई की तरह अगस्त के महीने में भी झमाझम बारिश होती रहेगी। अभी बारिश से लोगों को बिल्कुल भी राहत नहीं मिलने वाला है। जैसलमेर जयपुर संभाग में तो बारिश के वजह से काफी नुकसान हो गया है और अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुआवजा देने का भी ऐलान कर दिया है। बारिश के वजह से तबाही अभी जारी रहेगी।