Movie prime

अगले 48 घंटे राजस्थान के इन जिलों में होगी गरज चमक के साथ ताबड़तोड़ बारिश, स्कूलों में अवकाश घोषित, देखें IMD का ताजा अपडेट 

निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना की मदद ली है. मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसे देखते हुए राज्य की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
 

Rajasthan Heavy Rain Alert : मौसम विभाग ने राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।  अगले 48 घंटे प्रदेश के कई जिलों में ताबडतोड गरज के साथ बारिश होगी। वहीँ प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई है कई जिलों में स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है। 

 में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिसके कारण कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों के निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना की मदद ली है. मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसे देखते हुए राज्य की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

इन जिलों में आज रहेगी स्कूलों में छुट्टी 


जानकारी के अनुसार बता दे की भारी बारिश के चलते आज प्रदेश के जिला कलेक्टरों ने जयपुर, अलवर, दौसा, नागौर, उदयपुर और डीडवाना-कुचामन में 26 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। जबकि टोंक और बूंदी जिले में 26-27 अगस्त की छुट्टी का ऐलान किया है। इन जिलों में सरकारी स्कूल के एलकेजी से 12 वीं के विद्यार्थियों व आगंनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।


इन जिलों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट 

जयपुर केंद्र के अनुसार, मंगलवार को राज्य के 25 जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, गंगापुर सिटी, डीग, खेरताल, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, सिरोही के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों शामिल है.

राजस्थान में तापमान 

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राज्य में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.0 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.