अगले 72 घंटे राजस्थान में होगी ताबडतोड बारिश, स्कूलों में फिर जारी हुए छुट्टी के आदेश
Heavy Rain Alert In Rajasthan : राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। प्रदेश में पिछले दिनों काफी तेज बारिश हुई वहीँ बीते 24 घंटों में लोगों को जरूर कुछ राहत मिली है। लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों अगले तक भारी अब्रीश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते स्कूलों और कोचिंग संस्थान में छुट्टी का एलान कर दिया है।
आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 28 अगस्त (गुरुवार) को दक्षिणी भागों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है, आज प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर और प्रतापगढ़ में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। जबकि कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
राजस्थान में अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा, जिसके कारण राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.
प्रदेश में अगले 72 घंटे मौसम में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 अगस्त से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है . वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 29 से 31 अगस्त के बीच मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.Rajasthan Weather अपडेट
स्कूलों में छुट्टियों का आदेश जारी
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 व 34 के तहत यह आदेश जारी किए हैं.
कोचिंंग और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी
आदेश के अनुसार, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 28 अगस्त को बंद रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.