Movie prime

राजस्थान के इन जिलों में अगले दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश, नदी नालों में उफान, देखें ताजा अपडेट

 

Rajasthan weather update:  राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होने से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। लगातार होने वाली बारिश की वजह से मौसम ठंडा है लेकिन जगह-जगह पानी भर गया है जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होने लगा है।

मौसम विभाग की ओर से 26 जुलाई को राजस्थान के बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, टोंक और सवाई माधोपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद राजस्थान में 27 जुलाई को मौसम ज्यादा ही खराब रहेगा। मौसम विभाग की ओर से 27 जुलाई को कई जिलों में जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


मौसम विभाग ने 27 जुलाई को बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 27 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, पाली और टोंक जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज और बिजली गिरने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।