Highway : दिल्ली-जयपुर हाईवे का विकल्प बनने वाला नेशनल हाईवे पर लेटलतीफी
निर्माणाधीन गुड़गांव राष्ट्रीय हाईवे (Highway-352w) का अधूरा निर्माण इस दिनों में चर्चा में है। क्योंकि महीनेभर के अंदर ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 2 बार इस मुद्दे को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने रख चुके हैं।
हरियाणा के विभिन्न शहरों से होते हुए राजस्थान तक जाने वाला नया नेशनल हाईवे (Highway) का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा नहीं हो रहा है। निर्माणाधीन गुड़गांव राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-352डब्ल्यू) का अधूरा निर्माण इस दिनों में चर्चा में है। क्योंकि महीनेभर के अंदर ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 2 बार इस मुद्दे को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने रख चुके हैं। इससे पहले भी कई बार इस पर बैठकें हो चुकी, लेकिन लेटलतीफी में 4 साल लंबी समयावधि निकल चुकी है।
फोरलेन रोड फिर भी लगभग बन चुका है, लेकिन ओवरब्रिज ज्यादातर अधूरे पड़े हैं। रेवाड़ी से पटौदी के बीच पलाईओवर नहीं बने हैं। पटौदी से आगे गुड़गांव तक भी यही हाल है। अब तो इस रोड पर भी गुड़गांव एरिया में जाम लगने लगा है। जबकि इसे रेवाड़ी से गुड़गांव दिल्ली की ओर जाने के लिए दिल्ली-जयपुर एनएच-48 के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
इस रोड के नहीं बनने से ही अक्सर एनएच-48 पर लोग जाम झेल रहे हैं। दरअसल, बिलासपुर फ्लाईओवर का काम भी पूरा नहीं हो पा रहा। अब मानेसर में पलाईओवर का काम शुरू होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले एनएच-352डब्ल्यू नहीं बना तो जाम बनी मुसीबत बनेगा।
इस पर राव इंद्रजीत भी चिंता जाहिर कर चुके हैं। काम की धीमी रफ्तार के कारण वे कॉन्ट्रेक्टर पर अच्छे खासे नाराज हैं। कार्रवाई के लिए नितिन गडकरी से पैरवी तक कर चुके हैं। इतना सब होते हुए भी यह निकट भविष्य में भी यह पूरा होता नजर नहीं आ रहा, क्योंकि अभी इसका 70% ही काम हुआ है।
रेवाड़ी-पटौदी डेडलाइन बढ़ा रहे : ऐसा रहा तो 1 साल और लगेगा
रेवाड़ी-पटौदी-गुरुग्राम एनएच-352 डब्ल्यू का निर्माण नवंबर 2021 में शुरू हुआ था, लेकिन विभिन्न बाधाओं के कारण इसमें देरी हुई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जुलाई 2020 में इस परियोजना की नींव रखी थी। इसका 70% काम ही पूरा हो पाया है। दिसंबर 2025 डेडलाइन है। जो कि बढ़ना तय है। इसी गति से काम हुआ तो 1 साल का समय लग सकता है।
शानदार विकल्प होगा
जिले में दो दशक में जिले के अंदर सड़कों का जाल बिछ चुका है। दिल्ली-जयपुर एनएच-48, रेवाड़ी-नारनौल जैसलमेर एनएच-11,
रेवाड़ी-पलवल एनएच-919 व रेवाड़ी-रोहतक एनएच-352 लंबे समय से चालू हैं। अब जिले के 5वें नेशनल हाइवे रेवाड़ी-पटौदी गुड़गांव एनएच-352 डब्ल्यू का काम जारी है। 1 हजार करोड़ से बन रहा 45 किमी. लंबा यह हाइवे एनएच-48 का शानदार विकल्प होगा तथा ट्रैफिक दबाव घटाएगा।
352 डब्ल्यू को पूरा करके शुरू हो मानेसर फ्लाईओवर निर्माण
केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम पटौदी-रेवाड़ी नैशनल हाईवे के निर्माण की धीमी रफ्तार पर निर्माणाधीन एजेंसियों को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि निर्माणाधीन एजेंसी बार बार अपनी डेडलाइन अनेक बार मिस कर चुकी हैं। ऐसे में एजेंसियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए। राव ने गडकरी को बताया कि मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है।
वहां सर्विस लेन का निर्माण हो रहा है। भविष्य में मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण के शुरू होने के बाद जाम की परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग यात्रियों की यात्रा को सुलभ बना सकेगा। इसलिए इसका निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
सुझाव दिया कि गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग (352डी) के निर्माण पूरा होने के बाद ही फ्लाईओवर निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाए। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर यातायात दबाव कम होगा और जनता को असुविधा से राहत मिलेगी।

