New urban corridor : राजस्थान के इस हाईवे को आधुनिक शहरी कॉरिडोर के तौर पर किया जाएगा विकसित, मिलेगा नया लुक
मुख्य प्रवेश द्वार माने जाने वाले भिवाड़ी मोड़ से राजस्थान सीमा स्थित तावडू बैरियर तक नेशनल हाईवे 919 का करीब 4 किलोमीटर हिस्सा जल्द ही पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। बीड़ा इस रूट को आधुनिक शहरी कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की तैयारी में है। पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
अधिकारियों ने शहर सौंदर्याकरण के लिए सेंक्शन भेज दी है। सेंक्शन मिलते ही दिसंबर के अंतिम सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और जनवरी 2026 में टेंडर खोला जाएगा। फरवरी में निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी समतल चौक, राम चौक, नीलम चौक, रीको चौक, फूलबाग चौक, फूलबाग थाना के सामने, ढाबा कॉम्प्लेक्स और बैरियर तक के हाइवे में डिवाइडर के लिए गली हुई लोहे की रेलिंग जगह-जगह से टूटी पड़ी है। नई योजना में पूरी रेलिंग को हटाकर पूर्ण रूप से नया कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। वहीं बीडा भिवाड़ी मोड़ सर्किल को 5.06 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक रूप दे रहा है।
करीब 25 हजार पौधे लगाकर प्रदूषण रोकने की कवायद
बीडा एसई योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस हाईवे का यह हिस्सा भिवाड़ी का सबसे व्यस्त वाणिज्यिक मार्ग है, जहां डिवाइडर, ग्रीनरी और लाइटिंग व्यवस्था नहीं होने से ट्रैफिक अव्यवस्थित रहता है। फर्स्ट फेज में भिवाड़ी मोड़ से बैरियर चौक तक करीब 4 किलोमीटर हिस्से का विकास होगा। सेकंड फेज में धारूहेड़ा मोड़ से भिवाड़ी मोड़ तक का चार किलोमीटर हिस्सा विकसित किया जाएगा।
फिलहाल धारूहेड़ा मोड़ से नगीना गार्डन तक जलभराव की समस्या के कारण दूसरा फेज बाद में शुरू होगा। भिवाड़ी मोड़ से बैरियर चौक तक बनने वाला डिवाइडर करीब डेढ़ फीट ऊंचा और एक मीटर चौड़ा होगा। इस पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा। बीड़ा ने लगभग 25 हजार पौधे लगाने की योजना बनाई है, जिनमें 15-15 फीट की दूरी पर पाम और खजूर के 600 पौधे लगाए जाएंगे।
इनके बीच कनेर, बामन वेलिया और गोल्डन सर्पिया के करीब 24400 फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। यह पूरा पौधरोपण हाईवे को ग्रीन अर्बन बेल्ट का रूप देगा, जिससे शहर का प्रवेश मार्ग न केवल सुंदर दिखेगा बल्कि प्रदूषण कम करने में मदद भी मिलेगी।
सड़क किनारे आधुनिक स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए 1.87 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। हाईवे के दोनों ओर कुल 400 मॉडर्न डेकोरेशन लाइटें लगेंगी। इससे रात में हाईवे की लुक बदल जाएगी और सुरक्षा भी मजबूत होगी।
शहर के मुख्य लैंडमार्क के रूप में विकसित होगा भिवाड़ी मोड़ सर्किल
भिवाड़ी के बीड़ा एसई योगेंद्र कुमार ने बताया कि अलग से विकसित बीडा भिवाड़ी मोड़ सर्किल को 5.06 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक रूप दे रहा है। इसका वर्क ऑर्डर जेआरवीजी एंटरप्राइजेज को जारी किया जा चुका है। सर्किल की 18 मीटर गोलाई के चारों ओर सीसी रोड, ग्रीन एरिया, आयरलैंड, ऑटो पार्किंग सिस्टम और पीपीपी मॉडल पर ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएंगी।
यहां पूरी लाइटिंग, नई रेलिंग, फुटपाथ और बीडा का स्टैच्यू भी लगाया जाएगा। यह सर्किल शहर के मुख्य लैंडमार्क के रूप में विकसित होगा। एनएच 919 पर भिवाड़ी मोड़ से राजस्थान सीमा तक डिवाइडर का विकास साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। सेंक्शन मिलते ही फरवरी में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। -

