आतंकी हमले के घटनास्थल पर पहुंचे गृहमन्त्री अमित शाह, सेना, पुलिस के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया
 Apr 23, 2025, 12:13 IST
                                                    
                                                
                                            RNE Network. कश्मीर पहुंचने के बाद गृहमन्त्री अमित शाह ने सेना, प्रशासन व पुलिस के उच्च अधिकारियों की बैठक ली। मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पीड़ितों के परिवार से मिले और उनको सांत्वना दी। 
 उसके बाद गृहमन्त्री शाह पहलगांव जहां आतंकी हमला हुआ, वहां पहुंच गए। उनके साथ सेना, पुलिस के उच्च अधिकारी भी थे। उन्होंने उस स्थान को पूरी तरह से देखा और अधिकारियों से जानकारी ली। शाह ने उसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन की बात कही। क्योंकि सेना का मानना था कि इतनी देर में आतंकी ज्यादा दूर नहीं निकले होंगे। यह भी पढ़े :   https://rudranewsexpress.in/kashmir-terror-attack-biggest-terrorist-attack-in-05-years-27-killed-amit-shah-arrives/ 
 
 
   
                                            
 उसके बाद गृहमन्त्री शाह पहलगांव जहां आतंकी हमला हुआ, वहां पहुंच गए। उनके साथ सेना, पुलिस के उच्च अधिकारी भी थे। उन्होंने उस स्थान को पूरी तरह से देखा और अधिकारियों से जानकारी ली। शाह ने उसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन की बात कही। क्योंकि सेना का मानना था कि इतनी देर में आतंकी ज्यादा दूर नहीं निकले होंगे। यह भी पढ़े :   https://rudranewsexpress.in/kashmir-terror-attack-biggest-terrorist-attack-in-05-years-27-killed-amit-shah-arrives/ 
 
   

                                                