Movie prime

Housing Board Rajasthan : जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जोधपुर भीलवाड़ा, बांसवाड़ा में आवास-फ्लैट 50 प्रतिशत तक की छूट पर

 
  • आधी कीमत में सरकारी घर
  • 50 प्रतिशत तक की छूट पर मिलेंगे निर्मित आवास और फ्लैट
  • शिविर के माध्यम से मण्डल करेगा आमजन के आवास का सपना साकार,
  • अपने निकटतम शिविर में आकर करें अपने आवास के लिए आवेदन
RNE Jaipur. अपने आवास का सपना देख रहे लोगों के लिए ख़ुशख़बरी है। राजस्थान आवासन मण्डल मंगलवार से 28 मई तक जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जोधपुर भीलवाड़ा और बांसवाड़ा में कैंप लगाकर निर्मित आवास और फ्लैट का बेचान 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ करेगा। Housing Board Rajasthan : जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जोधपुर भीलवाड़ा, बांसवाड़ा में आवास-फ्लैट 50 प्रतिशत तक की छूट पर आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने बताया की शिविर में उपलब्ध संपत्तियों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया की जयपुर में जोबनेर रोड़ स्थित महला आवासीय योजना में 6 और 7 मई को शिविर लगाकर विभिन्न आय वर्ग के लिए फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिनकी शुरुआती कीमत 4 लाख 70 हज़ार 500 रुपये है। Housing Board Rajasthan : जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जोधपुर भीलवाड़ा, बांसवाड़ा में आवास-फ्लैट 50 प्रतिशत तक की छूट पर डॉ. शर्मा ने बताया की जयपुर में महला आवासीय योजना के अलावा विभिन्न आय वर्ग के लिए बाड़मेर में मगरा आवासीय योजना तथा कोटा में चोमहेला आवासीय योजना के लिए 6 और 7 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 और 14 मई को जोधपुर की विवेक विहार आवासीय योजना, कूड़ी भगतासनी योजना के साथ ही कोटा की छीपाबड़ौद योजना के लिए, 20 व 21 मई को कोटा की आवासीय योजना छबड़ा और आवासीय योजना मांगरोल तो वहीं भीलवाड़ा के सुवाना आवासीय योजना और प्रतापगढ़ की आवासीय योजना के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। Housing Board Rajasthan : जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जोधपुर भीलवाड़ा, बांसवाड़ा में आवास-फ्लैट 50 प्रतिशत तक की छूट पर 27 मई और 28 मई को परतापुर आवासीय योजना और आवासीय योजना नैनवा के लिए शिविर का आयोजन होगा । डॉ शर्मा ने कहा की राज्य सरकार की मंशानुसार राजस्थान आवासन मण्डल आमजन के आवास के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है । Housing Board Rajasthan : जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जोधपुर भीलवाड़ा, बांसवाड़ा में आवास-फ्लैट 50 प्रतिशत तक की छूट पर