Movie prime

Income Tax Department raid : आयकर विभाग की कंस्ट्रक्शन ठेकेदार के कार्यालय व आवास पर छापेमारी 

आयकर विभाग की स्पेशल टीम वीरवार अल सुबह ही दो गाड़ियों में सवार होकर डूंगरपुर पहुंची।
 

आयकर विभाग की टीम ने वीरवार को बड़ी कार्रवाई की। जहां पर आयकर विभाग की स्पेलश टीम ने डूंगरपुर जिले में जीआर इंफ्रा के सबलेट ठेकेदार श्रीबालाजी कंस्ट्रक्शन के ऑफिस और घर पर छापेमारी की। जहां पर आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई ने कार्यालय व घर पर मिले कागजातों को खंगाला और उनकी जांच की जा रही है। विभाग की इस कार्रवाई से ठेकेदार से जुड़े हुए लोगों में भी हड़कंप मच गया। 

आयकर विभाग की स्पेशल टीम वीरवार अल सुबह ही दो गाड़ियों में सवार होकर डूंगरपुर पहुंची। आयकर की टीम जीआर इंफ्रा के सबलेट ठेकेदार श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन के तिजवड ऑफिस ओर शहर के प्रतापनगर स्थित घर पर पहुंची। दोनों टीमें के पहुंचते ही हड़कंप मच गया।

श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन नेशनल हाइवे ओर अन्य रोड बनाने काम करते है। ऐसे में आयकर विभाग की टीम कंस्ट्रक्शन कार्यों से जुड़े डॉक्यूमेंट के साथ ही उनमें लेनदेन की अनियमिताओं को खंगाल रही है। आयकर विभाग की टीम दोनों जगहों पर अलग अलग कार्रवाई कर रही है।

वही आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से भी अब तक कार्रवाई को लेकर कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है। आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई लगभग पूरे दिन चलती रही। जहां पर रिकार्ड की जांच की जा रही है। 
 

FROM AROUND THE WEB