Movie prime

Indian Railway: राजस्थान से जम्मू जाने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने अचानक से किया रद्द, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट  

 

Indian Railway: जम्मू कश्मीर में हुए लैंडस्लाइड के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आपको सफर करना है तो सफ़र से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुगम रेल संचालन के लिए कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया है। इस ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक रूप से रद्द किया गया है।  इसका सीधा असर हजारों श्रद्धालुओं पर पड़ेगा जो जम्मू तवी और कटरा के लिए यात्रा करने वाले थे।

आप भी अगर वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले हैं तो एक बार पूरी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। रेलवे ने लोगों से अपील किया है कि सफर से पहले कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर ले।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि 27 और 28 अगस्त को कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जिन ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, उनमें 12413 अजमेर-जम्मूतवी (27 व 28 अगस्त), 14803 भगत की कोठी-जम्मूतवी (28 अगस्त), 19223 साबरमती-जम्मूतवी (28 अगस्त) और 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी (28 अगस्त) शामिल हैं।

पूरी तरह रद्द ट्रेनें

क्रमांक गाड़ी संख्या मार्ग (From–To) तिथि (Date) स्थिति

1 12413 अजमेर – जम्मूतवी 27.08.25, 28.08.25 रद्द

2 14803 भगत की कोठी – जम्मूतवी 28.08.25 रद्द

3 19223 साबरमती – जम्मूतवी 28.08.25 रद्द

4 14661 बाड़मेर – जम्मूतवी 28.08.25 रद्द

🚆 आंशिक रद्द ट्रेनें

क्रमांक गाड़ी संख्या मार्ग (From–To) तिथि (Date) आंशिक रद्द खंड

1 14661 बाड़मेर – जम्मूतवी 27.08.25 जालंधर कैंट – जम्मूतवी

2 14803 भगत की कोठी – मथुरा 27.08.25 फिरोजपुर कैंट – जम्मूतवी

3 19223 साबरमती – जम्मूतवी 27.08.25 पठानकोट – जम्मूतवी