Movie prime

जैसलमेर कारागृह में बंदियों को 'संजीवनी मंत्र' और ध्यान का अभ्यास कराया गया

 
RNE JAISALMER .
अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर द्वारा आयोजित शक्तिपात-दीक्षा, कुण्डलिनी जागरण, ध्यान एवं सिद्धयोग शिविर का आयोजन आज दिनांक 09.10.2025 को श्रीमान किशोर कुमार तालेमा माननीय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेर की अध्यक्षता में जिला कारागृह जैसलमेर पर आयोजित किया गया।

Title

जिसमे सिद्वयोग दर्शन की जानकारी देकर समस्त बंदियों व कार्मिको को 15 मिनट के लिए संजीवनी मंत्र एव ध्यान का व्यवहारिक सत्र का आयोजन किया गया। जोधपुर में आए गुरुदेव सियाग के शिष्यगण श्री राजेन्द्र कुमार राठी व श्री भुपेश सोनी ने समस्त कारागृह परिवार को संजीवनी मंत्र का मानसिक जाप करने एव 15 मिनट प्रात काल एवं सायकाल ध्यान करने का निर्देश दिया जिससे रोगों नशो से मुक्ति एवं बंदियों की मानसिक एकाग्रता में वृद्धि होती है तथा ईश्वर का प्रत्यक्ष अनुभव एवं आत्मः साक्षात्कार का मार्ग प्रशस्त होता है।
श्रीमान राजुराम विश्नोई कारापाल ने बताया कि इस प्रकार के शिविर आयौजन से बंदियों में ध्यान करने से उनकी एकाग्रता में वृद्धि होगी और यहीं आगे चलकर उन्हें समाज एवं देश के विकास में बेहतर नामरिक बनाने में मदद करेगी । कार्यक्रम का उदबोधन के दौरान कारापाल राजुराम ने बंदियों को विचाराधीन कारावास अवधि के साथ-साथ ध्यान एव साधना से एकाग्रता का महत्व बताया जो कि उनक सर्वागिण विकास में सहायक सिद्ध होगा।

FROM AROUND THE WEB