सपनों का आशियाना बनाना होगा मुश्किल, राजस्थान में जमीन के कीमतों में हुई बढ़ोतरी, देखें नया रेट
Rajasthan News: राजस्थान आवास मंडल ने एक आदेश जारी किया है। ऐसा देश में झुंझुनू में पुराना हाउसिंग बोर्ड एक बार नई हाउसिंग बोर्ड में जमीन के कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है। इसका फायदे और नुकसान दोनों होंगे। एक तरफ जिनके पास पहले से जमीन है उसे बेचना है उन्हें फायदा होगा वही जिसके पास जमीन नहीं है वह जमीन खरीदना चाहते हैं उन्हें घाटा हो सकता है।
जमीन के कीमतों में होगी बढ़ोतरी
एक जुलाई 2025 से लागू हुई बढ़ी दर
आदेश के अनुसार बढ़ी हुई दर एक जुलाई 2025 से तीस जून 2026 तक तय की गई है। दर रुपए प्रति वर्ग मीटर से तय की गई है। आरक्षित दरें रिहायशी मध्यम आर्य वर्ग अ के लिए होगी।
छूट भी दी जाएगी
आर्थिक दृष्टी से कमजोर आय वर्ग के लिए दराें में बीस फीसदी व अल्प आर्य वर्ग के लिए दस फीसदी की छूट दी जाएगी। मध्यम आर्य वर्ग ब व उच्च आय वर्ग के लिए उपरोक्त आरक्षित दरों में क्रमश: दस प्रतिशत व बीस प्रतिशत की वृद्धी की जाएगी। इसके अलावा भी अन्य शर्त लागू होंगी।
पुराना हाउसिंग बोर्ड
आवासीय एमआईजी (ए) 13315
कोमर्शियल 52725
संस्थानिक 18405
नया हाउसिंग बोर्ड
आवासीय एमआईजी (ए) 17010
कोमर्शियल 67355
संस्थानिक 23515