Movie prime

Jaipur Flight : जयपुर की वाणिज्यिक राजधानी से होगी सीधी कनेक्टिविटी, यात्रियों को मिलेगी सीधी फ्लाइट 

वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में अब दो एयरपोर्ट होंगे। इस महीने से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब मुंबई को नवी मुंबई में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिलने जा रहा है
 

राजस्थान की राजधानी जयपुर की देश के बड़े महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी हो रही है। अब जयपुर शहर की देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई से भी सीधी कनेक्टिविटी होगी और यात्रियों को जयपुर से मुंबई तक सीधी फ्लाइट मिलने वाली है।  वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में अब दो एयरपोर्ट होंगे।

इस महीने से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब मुंबई को नवी मुंबई में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। जो इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। इससे जयपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एयरपोर्ट के साथ ही नवी मुंबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट पकड़ने के विकल्प मिल सकेंगे। इस एयरपोर्ट का संचालन भी जयपुर की तरह अडानी समूह द्वारा ही किया जाएगा। 

कई विमान कंपनियों द्वारा शुरू की जाएगी फ्लाइट 

जयपुर की देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने के लिए एयर इंडिया के साथ दूसरी कंपनियों की तरफ से भी फ्लाइट सुविधा की शुरुआत की जाएगी। इससे जयपुर शहर के साथ राजस्थान के दूसरे हिस्सों में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जहां पर देश व विदेश से आने वाले यात्री जयपुर में फ्लाइट के माध्यम से जा सकेंगे और उसके बाद राजस्थान के दूसरे जिलों के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट एयरलाइंस जयपुर से नवीं मुंबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही हैं। इसके लिए जयपुर से रोजाना मुंबई का यात्रीभार देखा जा रहा है। ऐसे में एयरपोर्ट के शुरू होते ही जयपुर से दो फ्लाइट नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए संचालित होने की संभावना है। इनकी फ्लाइट सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों को लाभ मिलने वाला है।