Movie prime

Jaipur-Gurugram Highway : जयपुर-गुरुग्राम नेशनल हाईवे होगा बैरियर फ्री टोल, वाहन चालकों को मिलेगी बड़ी राहत 

जयपुर-गुरुग्राम नेशनल हाईवे का चयन किया गया है और इसके लिए इस हाईवे पर आने वाले तीन टोल प्लाजा की चयन किया गया है। इन टोल प्लाजा से बैरियर को हटाया जाएगा और वाहन चालकों को टोल पर लगनी वाली लंबी लाइन से राहत मिलेगी
 

राजस्थान को हरियाणा व दिल्ली से जोड़ने वाले जयपुर-गुरुग्राम नेशनल हाईवे को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी फैसला लिया है। इस नेशनल हाईवे पर आने वाले तीन टोल प्लाजा को बैरियर फ्री किया जाएगा। केंद्र सरकार ने ट्रायल के तौर पर इस जयपुर-गुरुग्राम नेशनल हाईवे का चयन किया गया है और इसके लिए इस हाईवे पर आने वाले तीन टोल प्लाजा की चयन किया गया है।

इन टोल प्लाजा से बैरियर को हटाया जाएगा और वाहन चालकों को टोल पर लगनी वाली लंबी लाइन से राहत मिलेगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला टोल प्लाजा की दक्षता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद टोल प्लाजा से ज्यादा वाहनों को निकलने की क्षमता बढ़ जाएगी।

केंद्र सरकार ने इसके लिए जयपुर गुरुग्राम नेशनल हाईवे पर आने वाले टोल प्लाला शाहजहांपुर, मनोहरपुर, दौलतपुरा को ट्रायल के तौर पर चयन किया गया है। जहां पर इनको बैरियर रहित टोल प्लाजा बनाया जाएगा और इस नेशनल हाईवे से निकलने वाले वाहनों का स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरों का उपयोग करते हुए बैरियर रहित इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ईटीसी) प्रणाली को लागू किया जाएगा। इस योजना को इसी वित्त वर्ष में शुरू कर दिया जाएगा। 

देश के इन टोल प्लाजा को बनाया जाएगा बैरियर फ्री 

केंद्र सरकार की तरफ से जयपुर गुरुग्राम नेशनल हाईवे के अलावा देश के अन्य टोल प्लाजा को भी बैरियर रहित टोल प्लाजा बनाने की योजना बनाई है। केंद्र सरकार के अनुसार भरूच-सूरत के बीच चोर्यासी टोल प्लाजा, हरियाणा के पानीपत से पंजाब के जालंधर तक जाने वाले नेशनल हाईवे पर घरौंडा टोल प्लाजा,

वालजापेट-पूमल्ले के बीच नेमिली टोल प्लाजा, दिल्ली में शहरी विस्तार सड़क यूईआर द्वितीय के टोल प्लाजा को बैरियर रहित टोल प्रणाली लागू की जाएगी। हालांकि बैरियर रहित टोल प्लाजा की शुरुआत चोर्यासी व हरियाणा के घरौंडा टोल प्लाजा पर इसकी शुरुआत हो चुकी है। 

वाहन चालकों को अब टोल पर रुकने की नहीं पड़ेगी जरूरत 

केंद्र सरकार की योजना के तहत चयनित टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइन को रोकने के लिए सैटेलाइट बेस्ड टोल कटौती की योजना की शुरुआत की जाएगी। इन टोल प्लाजा से निकलते समय वाहन चालकों को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नेशनल हाईवे पर चढ़ते ही कैमरों से अपने आप गाड़ी के नंबर को नोट कर लगा और जैसे ही आपका सफर पूरा होगा तो आनलाइन ही आपका टोल कट जाएगा।