Movie prime

Jaipur SMS Hospital Fire: ICU में आग, जिंदा जले मरीज, 08 की मौत

 

RNE Jaipur.
राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े SMS Hospital में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 08 मरीजों की झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। कईयों का अभी इलाज चल रहा है। देर रात हुए हादसे के बाद रात 03 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा हॉस्पिटल पहुंचे।

 

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक  SMS Hospital  ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू  वार्ड के स्टोर में आग लगी।  हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज थे। उसके पास वाले आईसीयू में 13 मरीज थे। ज्यों, ज्यों आग भर्ती मरीज झुलस गए। धुएं से दम घुटने से मौत हो गई। हालांकि आग लगने के बाद कई मरीजों को परिजन अपने रोगी को वार्ड से बाहर लेकर आए। इसके बावजूद अब तक 08 मौतों की पुष्टि हो चुकी है।
 

दरअसल जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक  पूरा वार्ड धुएं से भर गया था। अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में बिल्डिंग के दूसरी ओर से खिड़की के कांच उतारकर पानी की बौछार मारी गई। आग पर काबू पाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा। सभी मरीजों को बेड सहित बाहर सड़क पर शिफ्ट किया गया।

अब तक जिन मृतकों की पहचान हुई है उनमें पिंटू निवासी सीकर, दिलीप निवासी आंधी (जयपुर), श्रीनाथ निवासी भरतपुर, रुकमणि निवासी भरतपुर, कुषमा निवासी भरतपुर, आगरा निवासी सर्वेश, बहादुर निवासी सांगानेर (जयपुर), दिगंबर वर्मा शामिल हैं।

SMS Hospital में आग के कारणों की जांच के आदेश, 06 अधिकारियों की कमेटी बनाई:

FROM AROUND THE WEB