Movie prime

Jaisalmer Bus Fire : मृतकों के आश्रितों को 10 लाख, परिवार में 3 या अधिक लोगों की मृत्यु पर 25 लाख रुपये सहायता

जैसलमेर बस दुखान्तिका : 01 और मौत, CM भजनलाल ने आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की
 

RNE Jaipur.
राजस्थान के जैसलमेर में चलती बस में आग लगने के हादसे में एक और मौत हो गई और अब तक कुल मृतकों की संख्या 22 हो चुकी है। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर से जोधपुर आ रही एसी स्लीपर बस में आग लगने से हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्हें पूरी मदद देने और घायलों के हरसंभव उपचार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। 

मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिन परिवारों में 3 या अधिक लोगों की मृत्यु इस दुर्घटना में हुई है, उन परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। गम्भीर घायलों को 2-2 लाख रुपये एवं अन्य घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। CM BhajanLal ने मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता देते हुए यह स्वीकृति प्रदान की है।

FROM AROUND THE WEB