Movie prime

Jaisalmer : पोकरण के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शिक्षक पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप

शिक्षक पर शर्मसार करने वाला आरोप, लोगों ने स्कूल घेरा
 

RNE Pokaran-Jaisalmer.

राजस्थान में एक बार फिर एक शिक्षक पर शर्मसार करने वाली करतूत को अंजाम देने का आरोप लगा है। आरोप है कि शिक्षक ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ की। घटना की जानकारी के बाद बड़ी तादाद में अभिभावक-जनप्रतिनिधि स्कूल के आगे जमा हो गए। स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग उठाई।

लोगों में गुस्सा, कार्रवाई की मांग 

घटना जैसलमेर जिले के पोकरण (बिलिया) स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की है। प्रदर्शनकारियों का  आरोप है कि विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक ने छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार किया, जिसके बाद छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इससे पूरे क्षेत्र में रोष फैल गया और स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

लाइब्रेरी में बुलाया, गलत हरकत की

पीड़ित छात्रा का कहना है कि शिक्षक ने उसे पुस्तकालय में किताब लाने के बहाने बुलाया और उसके साथ शर्मनाक हरकत की। इस घटना की शिकायत कार्यवाहक प्रधानाचार्य से की थी। प्रधानाचार्य पर भी मामले को दबाने और छात्रा को धमकाने का आरोप है।

अधिकारी मौके पर, वार्ता से हल निकालने के प्रयास

दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशीला, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमशंकर जोशी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला गंभीर होता देख पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उपखंड अधिकारी हीर सिंह चारण, थानाधिकारी छत्तर सिंह देवड़ा, सीबीईओ सुशीला, एसीबीईओ हेमशंकर जोशी आदि की मौजूदगी में वार्ता हुई। प्रदर्शनकारियों की ओर से पार्षद आईदान पंवार, मांगीलाल गहलोत, ईश्वर माली आदि मौजूद रहे। 

प्रदर्शंकारी आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग पर लोग अड़े रहे। मुख्य आरोपी शिक्षक के साथ ही मामले को दबाने में शामिल कार्यवाहक प्रधानाचार्य को भी गिरफ्तार करने की मांग उठाई। कहा, आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

FROM AROUND THE WEB