Jalore : राज्यपाल का रास्ता रोका, महिलाओं ने बैरिकेड धकेले, पुलिस पर बोतलें फेंकी, लाठीचार्ज
RNE Jalore-Rajasthan.
राजस्थान में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का रास्ता रोकने बड़ी तादाद में लोग सड़क पर उतर आये। इनमें महिलाएं भी शामिल रही। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को धकेला। पुलिस पर पानी की बोतलें फेंकी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को खदेड़ा। इस दौरान राज्यपाल को दूसरे रास्ते से सर्किट हाउस पहुंचाया गया।
पूरा घटनाक्रम राजस्थान के जालोर में तखतगढ़ धाम के महाराज अभयदास के आंदोलन से जुड़ा है। यहां श्रावणमास की कथा कर रहे महाराज अभयदास ने बायोसा मंदिर में प्रवेश के लिए जुलूस के साथ प्रस्थान का ऐलान किया था। पुलिस से भारी टकराव हो गया। महाराज ने एक घर की छत पर अनशन शुरू किया था। राज्य सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने वहां पहुंच महाराज को मुख्यमंत्रीजी का संदेश दिया,समझाया और अनशन तुड़वाया। इसके बाद कथा बीच में छोड़ महाराज लौट गये थे।
आज क्या हुआ:
आज राज्यपाल के आने की खबर सुनकर भीड़ जमा हो गया। महाराज के समर्थकों ने उन्हें बुलाने और बीच में छोड़ी गई श्रावण मास की कथा फिर से शुरू करवाने की मांग उठाई। इस भीड़ में भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। उन्होंने कलेक्ट्रेट का रास्ता जाम कर दिया। इसी रास्ते से राज्यपाल आने वाले थे। ऐसे में पुलिस ने उन्हें खदेड़ा, डंडे बरसाये। लाठियां लगने और गर्मी-उमस के कारण कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ने की भी जानकारी सामने आई है।
राज्यपाल ने बालोतरा में ली जिला स्तरीय बैठक :
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़े ने गुरुवार को बालोतरा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में वंचितों को योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार इस प्रकार हो कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी लाभ पहुंचे और वास्तविक जरूरतमंद वर्ग सशक्त हो सके। उन्होंने योजनाओं के समयबद्ध और परिणामोन्मुखी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। इस दौरान राज्यपाल ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों को आवास योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से देने को कहा।
बैठक के दौरान राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, कुसुम योजना, मिशन हरियालो राजस्थान, राजीविका, डेयरी विकास एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों को आवास योजना एवं अन्य योजनाओं में प्राथमिकता के साथ लाभान्वित किया जाए। शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल देते हुए राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा कि बच्चों की बौद्धिक और शारीरिक क्षमता को एक साथ विकसित किया जाए। उन्होंने जिले के स्कूलों में खेल मैदानों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और छात्रावासों में व्यायामशाला एवं खेल सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान देने को कहा।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिशन हरियालो राजस्थान को और अधिक प्रभावी बनाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए सभी को पेड़ लगाने और उनकी सार संभाल के लिए भी कार्य करने का आह्वान किया।