Movie prime

Jodhpur JNVU :  पेंशनर्स की कुलगुरु के साथ धक्का-मुक्की, MDM हॉस्पिटल ले गए, दो पेंशनर हिरासत में

यूनिवर्सिटी में कुलगुरु से धक्कामुक्की, चोटिल हुए, हॉस्पिटल ले गए 
 

RNE Jodhpur.

राजस्थान में एक यूनिवर्सिटी के कुलगुरु धक्कामुक्की से चोटिल हो गए हैं। उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा है। इस बीच धक्का मुक्की के आरोप में यूनिवर्सिटी के ही दो पेंशनर को हिरासत में लिया गया है।

मामला जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का है। इस यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत कर्मचारियों, अधिकारियों को पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में पेंशनर आंदोलन पर उतर आए हैं। वे मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय में वृहस्पति भवन के पास धरने पर बैठे थे।

Jodhpur JNVU   पेंशनर्स की कुलगुरु के साथ धक्का-मुक्की, MDM हॉस्पिटल ले गए, दो पेंशनर हिरासत में

इसी दौरान वहां से निकल रहे कुलगुरु प्रो.पवन कुमार शर्मा को रोका और पेंशन संकट का समाधान करने की मांग रखी।  बातचीत के दौरान उग्रता बढने के साथ ही कुलगुरु से धक्का-मुक्की भी हुई। कुलगुरु ने आरोप लगाया कि उनको गर्दन पकड़ कर गिराया गया जिससे  पैर में चोट आई। मौके पर पुलिस को बुलाया गया और कुलगुरु को एंबुलेंस से एमडीएम हॉस्पिटल ले जाया गया।

इस बीच ACP छवि शर्मा ने मौके पर पहुंच हालात देखे।  पेशनर्स संघ के अध्यक्ष रामनिवास व मंत्री अशोक व्यास को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

FROM AROUND THE WEB