Movie prime

Jodhpur New Road : राजस्थान की नई सड़क जोधपुर से बाडमेर तक देगी नई रफ्तार, घट जाएगी 30 किमी दूरी 

जोधपुर से बाडमेर तक बनाई जा रही नई सड़क से वाहन नई रफ्तार पकड़ने वाले है। इस सड़क के निर्माण से जहां जोधपुर से बाडमेर जाने के लिए वाहनों को 30 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ेगी।
 

राजस्थान के जोधपुर से बाडमेर का सफर सुहाना होने वाला है। जहां पर जोधपुर से बाडमेर की दूरी लगभग 30 किलोमीटर तक घट जाएगी और वाहन फर्राटा भरते हुए नजर जाएंगे। यह रफ्तार राजस्थान में बन रही 38 किलोमीटर लंबी नई सड़क है। यह सड़क वाहन चालकों को बड़ी राहत देने वाली है और उनके सफर को भी कम कर देगी। यह सड़क लगभग बनकर तैयार हो चुकी है।

इसमें 12 किलोमीटर की सड़क को सीसी का बनाया गया है, जबकि 26 किलोमीटर लंबी सड़क को डामर से बनाया गया है। अगर बात की जाए तो अब 200 मीटर हिस्सा ही कालीबेरी तिराहे पर बननी शेष है। अभी नागौर से बाड़मेर जाने के लिए शहर के बीच मंडोर, पावटा, रातानाडा, पालरोड व बोरानाडा होकर बाड़मेर रोड पकड़नी पड़ती है। अब मंडोर से पहले ही मंडलनाथ फांटा पर ये नई रोड मिल जाएगी। यहां से वे सीधे काली बेरी, रोहिल्ला कल्ला, धवा होकर बाड़मेर-बालोतरा जा सकेंगे।

नागौर से बाड़मेर वाया जोधपुर 340 किमी नागौर से बाड़मेर वाया मंडलनाथ 310 किमी

आरएसआरडीसी की इस परियोजना के साकार होते ही जोधपुर शहर से धवा तक पहुंचने के लिए बोरानाडा होकर लंबा रास्ता तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मंडोर, तिंवरी और नागौर से आने-जाने वाले यात्रियों का भी करीब 30 किमी का चक्कर बचेगा। वे मंडलनाथ, बड़ली और रोहिल्ला होते हुए सीधे धवा पहुंच सकेंगे। कालीबेरी से मंडलनाथ तक की सड़क संवर चुकी है। कालीबेरी से बड़ली होते हुए अरना-झरना तक की सड़क पहले से बनी हुई है। ओवरलेपिंग जारी है।

30 किलोमीटर के साथ घट जाएगा 30 मिनट का रास्ता

जोधपुर से बाडमेर तक बनाई जा रही नई सड़क से वाहन नई रफ्तार पकड़ने वाले है। इस सड़क के निर्माण से जहां जोधपुर से बाडमेर जाने के लिए वाहनों को 30 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे जहां पर उनके समय की बचत होगी, वहीं पेट्रोल व डीजल की बचत भी होने वाली है। ऐसे में इस मार्ग का वाहन चालकों के लिए फायदेमंद होने वाला है।