Movie prime

New Four Lane Highway : केंद्र सरकार के बजट से खाटूश्यामजी की राह होगी आसान, 62 किमी लंबा मार्ग बनेगा फोरलेन 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की तरफ से मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 को फोरलेन को जल्द ही फोरलेन बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा
 

खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने के लिए दूसरे राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं की राह आसमान व फर्राटेदार होने वाली है। खाटूश्यामजी मंदिर की तरफ जाने वाले टू लेन मार्ग को केंद्र सरकार की तरफ से फोरलेन किया जाएगा। इसके बाद इस पर जहां हादसों को डर कम हो जाएगा, वहीं वाहन बिना किसी रुकावट के फर्राटा भरते हुए नजर आएगी।

इस फोरलेन मार्ग के बाद खाटूश्यामजी को जयपुर-दिल्ली, जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे ,जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसके बाद खाटूश्याम मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं के समय में भी बचत होगी। केंद्र सरकार ने राजस्थान के मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 को फोरलेन बनाने की मंजूरी दी है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने मनोहरपुर से दौसा तक करीब 62 किलोमीटर लंबे हिस्से में फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 818 करोड़ 46 लाख रुपए की ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की हैं।

जल्द ही फोरलेन बनाने की प्रक्रिया होगी शुरू 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की तरफ से मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 को फोरलेन को जल्द ही फोरलेन बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इस हाईवे के निर्माण के लिए दो जनवरी 2026 से आनलाइन टेंडर लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस टेंडर के लिए 17 फरवरी 2026 सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन निविदाएं जमा की जाएगी और 18 फरवरी को टेंडर को खोला जाएगा। टेंडर जारी होते ही इस मार्ग को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू को जाएगी। 

खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं की राह होगी आसान

फिलहाल यह हाईवे दो लेन का है और बीच में डिवाइडर नहीं होने से हादसे बढ़ रहे थे। फोरलेन बनने के बाद दूसरे प्रदेशों से खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान होगी और जयपुर-दौसा के बीच आवागमन भी आसान होगा।
 

FROM AROUND THE WEB