Movie prime

सामूहिक अवकाश छोड़ काम पर लौटे न्यायिक कर्मचारी, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद कर्मचारियों ने बदला निर्णय

 

RNE Network.

राजस्थान हाईकोर्ट के सामूहिक अवकाश को अवैध करार देने के बाद सोमवार को सुबह अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट की फटकार का सामना करना पड़ा। 
 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कैडर पुनर्गठन मुद्दे पर मंगलवार को सुनवाई की जायेगी। साथ ही कहा कि सामूहिक अवकाश को गम्भीरता से लिया जायेगा। इसके बाद न्यायिक कर्मचारी संघ ने हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा व राज्य के विधि मंत्री जोगाराम पटेल से मुलाकात की। 
 

इस मुलाकात में सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश का फैसला वापस ले लिया। प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों के न्यायिक कर्मचारी आज मंगलवार से काम पर लौट आएंगे। न्यायिक कर्मचारी कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर 18 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर चले गए थे।