Khajuwala Police थाने के थानेदार सुरेन्द्र कुमार सहित 06 पुलिसवालों पर बंधी के लिए धमकाने का आरोप
RNE Khajuwala-Bikaner.
बीकानेर में पाकिस्तान की सीमा से सटते थाने के थानेदार सहित 06 पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद उनके ही थाने में FIR दर्ज हुई है। कोर्ट में इस्तगासे से दर्ज रिपोर्ट में बंधी के रुपए नहीं देने पर धमकाने और एक लाख रुपए हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चक 25 बीडी निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र हरीसिंह ने इस्तगासा के जरिये बताया था कि थानेदार-पुलिसकर्मी धमका रहे हैं, जबरदस्ती कर रहे हैं। खाजूवाला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत, हेड कॉन्स्टेबल ईश्वर सिंह, कॉन्स्टेबल रामकुमार, मुकेश, रामनिवास, मोनू सिंह के साथ ही स्थानीय निवासी प्रेम शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए।
राजेंद्रसिंह ने इस्तगासे में बताया है कि मैं अपने होटल पर बैठा था। तब ये सभी पुलिस की गाड़ी में आए। कहा, तू थाने नहीं आ रहा है, न ही तू थाने की बंधी पहुंचा रहा है। कहा कि बंधी उच्च अधिकारियों को पहुंचानी पड़ती है। होटल में लगे CCTV कैमरों का डीवीआर अपने साथ ले गए। बाद में साथ में आए पुलिसकर्मी ने मामला शांत करने के लिए एक लाख रुपए की डिमांड रखी।

