खर्रा बोले, सरकार निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार, पिछड़ा वर्ग आयोग की तरफ से सूची देने का है इंतजार
Oct 12, 2025, 09:14 IST
RNE Network.
नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि प्रदेश में कुल 309 निकायों में चुनाव कराने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। ये बात कल उन्होंने जोधपुर में कही।
उनका कहना था कि पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से दी जाने वाली सूची का भी इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश में मतदाता सूची का भी काम चल रहा है। सूचियां आते ही हम निर्वाचन आयोग को चुनाव करवाने के लिए कहेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निकाय चुनाव संभवतः जनवरी में हो सकते है।