Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर के दर्शन अवधि में हुआ बड़ा बदलाव, जाने से पहले देख लीजिए नया दर्शन का समय
Aug 4, 2025, 18:32 IST
Khatu Shyam Mandir: भारत के प्रसिद्ध मंदिर खाटू श्याम मंदिर के दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अब सप्ताह में यह मंदिर शनिवार रात 10 से रविवार सुबह 5:00 तक बंद रखा जाएगा। मंदिर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंदिर कमेटी के द्वारा यह फैसला लिया गया है। जल्दी यह नई व्यवस्था को लागू की जाएगी।
क्यों लिया गया यह फैसला
सीकर स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है और यहां विदेश से भी लोग आते हैं। शनिवार और रविवार अवकाश रहता है ऐसे में यहां भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसको देखते हुए मंदिर परिसर में यह फैसला लिया है।
मंदिर परिसर के द्वारा शनिवार रात 10:00 बजे से लेकर रविवार सुबह 5:00 बजे तक मंदिर बंद रखने का फैसला किया गया है ताकि कर्मचारी इस समय विश्राम कर सके।
कर्मचारियों कर सकेंगे विश्राम
यह फैसला कर्मचारियों को विश्राम देने की दिशा में भी बड़ा फैसला है. मंदिर कमेटी के मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि श्याम भक्त नई समय अवधि के दौरान दर्शन के लिए पधारें. मंदिर में आने वाली भीड़ को कंट्रोल करने और कर्मचारियों के राहत देने के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से यह फैसला लिया गया है.
लगता है भक्तों का जमावड़ा
खाटू श्याम मंदिर में राजस्थान के अलावा दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड उत्तराखंड गुजरात मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित देश के कोने-कोने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. प्रतिदिन भक्तों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
अवकाश वाले दिन भक्तों की संख्या लाखों में रहती है. साथ ही हर महीने की एकादशी को यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 5 लाख से ज्यादा रहती है. नई व्यवस्था आगामी दिनों से लागू होगी. ऐसे में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु नई व्यवस्था के अनुसार खाटू नगरी में पहुंचे.