Movie prime

Kota: राजस्थान के कोटा में भारी बारिश से मची तबाही, नदी में बह गए 6 लोग, सभी की मौत

 

Kota News: राजस्थान में बारिश से दिन पर दिन हालत बिगड़ती जा रहे हैं। कोटा बैराज से पानी छोड़ने के बाद अचानक चंबल नदी में उफान आ गई। दिगोद थाना इलाके के निमोद हरि जी के नजदीक चौथ माता मंदिर में सात लोग फंस गए इनमें से 6 लोग पानी में बह गए जबकि एक व्यक्ति टापू पर फंसा रहा। जैसे ही यह सूचना मिली पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे इसके साथ ही एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंचकर स्क का काम शुरू कर दी।

 एक युवती स्कूटी सहित बही 

 कोटा शहर में नर्मदा धाम पूरा और रन पूरा इलाके में अचानक बारिश का पानी प्रवेश कर गया जिसके वजह से रामपुर के एजुकेशन संस्थान और फैक्ट्री में काफी ज्यादा पानी भर गया। इंजीनियरिंग कॉलेज में 150 छात्र फस गए जिन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची।

 बरसाती नाले में कॉलेज जा रही है एक लड़की स्कूटी सहित बह गई। वह लड़की परीक्षा देने के लिए कॉलेज जा रही थी। लड़की की लाश नाले में से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू  किया।

 बारिश से बिगड़ रहे हैं हालात

 लगातार होने वाली बारिश की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सिर्फ कोटा ही नहीं बल्कि राजस्थान के अन्य कई जिलों में भी बारिश का पानी भर गया है जिसकी वजह से परेशानियां बढ़ती जा रही है। बीकानेर संभाग में भारी बारिश होने से कई पल रास्ते पर गिर गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। वहीं अन्य जिलों में भी बारिश ने तबाही मचा रखी है।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। जुलाई के पूरे महीने भारी बारिश होती रहेगी। इस साल अन्य सालों के मुकाबले काफी ज्यादा बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 7 दिनों तक तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत के कई राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।